CAA के खिलाफ RJD का ‘Bihar Band’, रेल और रोड ट्रैफिक बाधित | Quint Hindi

2019-12-21 107

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ 21 दिसंबर को RJD ने 'बिहार बंद' बुलाया है. इस बीच पार्टी समर्थकों ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन करते हुए रास्तों को ब्लॉक कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, RJD समर्थकों ने कई जगह ट्रेन सेवा को भी बाधित किया है.

Videos similaires